पीएमसीएच परिसर में 24 घंटे रहेंगे सभी प्रशासनिक अधिकारी
– जूनियर डॉक्टरों की मांग के बाद प्राचार्य ने की समीक्षा बैठक संवाददाता, पटनापीएमसीएच के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी अप्रैल से 24 घंटे परिसर में रहेंगे. इसको लेकर सोमवार को प्राचार्य ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसके बाद परिसर में उन क्वार्टरों को देखा गया,जहां पूर्व से अधीक्षक व प्राचार्य रहते थे. जब उन […]
– जूनियर डॉक्टरों की मांग के बाद प्राचार्य ने की समीक्षा बैठक संवाददाता, पटनापीएमसीएच के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी अप्रैल से 24 घंटे परिसर में रहेंगे. इसको लेकर सोमवार को प्राचार्य ने पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. जिसके बाद परिसर में उन क्वार्टरों को देखा गया,जहां पूर्व से अधीक्षक व प्राचार्य रहते थे. जब उन जगहों को देखा गया कि वहां पहले से कुछ न कुछ काम चल रहा है, तो नयी जगहों को चिह्नित किया गया है. जिसको लेकर अंतिम निर्णय तीन दिनों में लिया जायेगा. ज्ञात हो कि ऐसा करने के पीछे शनिवार को पीएमसीएच में हुए हंगामे को माना जा रहा है, जिसके बाद जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे. उन्होंने मांग की है कि सभी पदाधिकारी 24 घंटे परिसर में रहे.परिसर में नहीं रहने से होता है हंगामा जब परिसर में मरीज व डॉक्टर के बीच मारपीट होती है. उस वक्त कोई पदाधिकारी मौजूद नहीं रहते हैं. ऐसे में जब तक पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचते हैं. मामला बिगड़ जाता है और अस्पताल की व्यवस्था चरमरा जाती है. पूर्व में भी रहते थे अधीक्षक व उपाधीक्षक परिसर में पूर्व से अधीक्षक व उपाधीक्षक के लिये क्वार्टर बने हुए हैं, लेकिन वर्षों से वे दोनों नहीं रहते हैं. बाद में उसे टेलीमेडिसिन के लिए चुना गया. जहां से मरीजों को बीमारी के बारे में जानकारी मिलती है. ऐसे में उस क्वार्टर को खाली कराना मुश्किल होगा, लेकिन नयी व्यवस्था के लिए जगह खोजा जा रहा है.कोट” जूनियर डॉक्टरों की मांग जायज है. इसको लेकर सोमवार को समीक्षा बैठक हुई. अप्रैल से सभी पदाधिकारी परिसर में रहे. इसको लेकर काम तेज कर दिया गया है. डॉ एन.एन.सिन्हा,प्राचार्य,पीएमसी .