सोमवार को 44 सैंपल की हुई जांच,16 रिपोर्ट पॉजिटिव
– सूबे में स्वाइन फ्लू मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 115 – पीएमसीएच में स्वाइन फ्लू का एक मरीज भरती, आरएमआरआइ भेजा गया दो सैंपल संवाददाता,पटनासूबे में स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों की संख्या 115 पहुंच गयी है. सोमवार को आरएमआरआइ में 44 सैंपल की जांच हुई. जांच में 16 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. रिपोर्ट के बाद […]
– सूबे में स्वाइन फ्लू मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 115 – पीएमसीएच में स्वाइन फ्लू का एक मरीज भरती, आरएमआरआइ भेजा गया दो सैंपल संवाददाता,पटनासूबे में स्वाइन फ्लू से ग्रसित मरीजों की संख्या 115 पहुंच गयी है. सोमवार को आरएमआरआइ में 44 सैंपल की जांच हुई. जांच में 16 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. रिपोर्ट के बाद अधिकतर मरीजों को दवा देकर घर भेज दिया गया है. वजह स्वाइन फ्लू वायरस स्ट्रांग नहीं था. दूसरी ओर सोमवार को पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग से दो सैंपल जांच के लिए आरएमआरआइ भेजे गये. एक मरीज अभी वार्ड में भरती है. कोट ‘अब तक 475 मरीजों की जांच लैब में हुई है, जिनमें 115 बीमारी से ग्रसित हैं. सभी मरीजों का ब्योरा विभाग को भेज दिया गया है. सोमवार को जांच के लिए 44 सैंपल लगाये गये,जिनमें 16 रिपोर्ट पॉजिटिव मिले. डॉ प्रदीप दास,निदेशक, आरएमआरआइ —– अस्पताल में एक मरीज भरती है. इसके अलावा दो संदिग्ध का सैंपल आरएमआरआइ जांच के लिए भेजा गया है. वार्ड में भरती मरीज को दवा दी गयी है और चिकित्सक मॉनीटरिंग कर रहे हैं. डॉ सुधांशु सिंह,उपाधीक्षक, पीएमसीएच .