मगध विवि के शाखा कार्यालय में तोड़फोड़

पटना:कार्यालय में सुविधाओं का अभाव व अन्य मांगों को लेकर छात्र राजद ने बुधवार को मगध विवि के राजधानी स्थित शाखा कार्यालय में प्रदर्शन के बाद तोड़-फोड़ किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया. बाद में शाखा के अधिकारी डॉ चंद्रदीप ने छात्रों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 8:59 AM

पटना:कार्यालय में सुविधाओं का अभाव व अन्य मांगों को लेकर छात्र राजद ने बुधवार को मगध विवि के राजधानी स्थित शाखा कार्यालय में प्रदर्शन के बाद तोड़-फोड़ किया. साथ ही नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम कर दिया. बाद में शाखा के अधिकारी डॉ चंद्रदीप ने छात्रों से वार्ता की और उनके मांगों को विवि भेजने की बात कहीं, तब छात्रों का आंदोलन समाप्त हुआ.

छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि शाखा कार्यालय में स्थायी कुलपति नहीं रहने से छात्रों को काफी परेशानी होती है. पीजी फस्र्ट सेमेस्टर का रिजल्ट अभी नहीं आया है. एडमिट कार्ड में होनेवाली त्रुटियों को सुधरवाने के लिए बोधगया का चक्कर लगाना पड़ता है. उन्होंने रिजल्ट में गड़बड़ी में सुधार आदि मसलों को शीघ्र सुलझाने की मांग की. प्रदर्शन में अभिषेक कुमार, बाला जी, विकास कुमार, डॉ पुष्कर देव, डॉ अजीत शक्तिमान, पटना विवि अध्यक्ष राज सिन्हा, नन्हक यादव, कॉमर्स कॉलेज इकाई के अनुराग हर्ष, कार्तिक कुमार, विक्की यादव, चंदन कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version