अभिनेत्री काव्या से पवन का रिश्ता खुदकुशी का कारण!
आरा/मुंबई: भोजपुरी फिल्म के स्टार पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह की खुदकुशी मामले में मुंबई के अंबोली थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को पवन सिंह और उनके परिजनों से पूछताछ की. सूत्रों की मानें, तो पुलिस को शक है कि नीलम की खुदकुशी की […]
आरा/मुंबई: भोजपुरी फिल्म के स्टार पवन सिंह की पत्नी नीलम सिंह की खुदकुशी मामले में मुंबई के अंबोली थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में सोमवार को पवन सिंह और उनके परिजनों से पूछताछ की. सूत्रों की मानें, तो पुलिस को शक है कि नीलम की खुदकुशी की वजह पवन का नवोदित अभिनेत्री काव्या के साथ रिश्ते में होना है. काव्या इन दिनों पवन सिंह के साथ एक-दो फिल्में कर रही हैं.
जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय पवन सिंह घर में नहीं थे. पवन सिंह से जुड़े लोगों की मानें, तो उस समय पवन एमएनडी स्टूडियो में ‘संग्राम’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. रात 10 बजे के बाद साहिल रेकॉडिंग स्टूडियो में उन्होंने एक गाने की रेकॉडिंग की. घर आकर खाना खाया व फिर वह अपने दूसरे घर पर चले गये. जिस वक्त यह घटना हुई, पवन सिंह के बड़े भाई, उनकी पत्नी और बच्चे घर पर मौजूद थे. नीलम चार मार्च को ही आरा से मुंबई लौटी थीं. वह अपनी ग्रेजुएशन की परीक्षा को पूरी करने आरा आयी थीं.
नीलम की बड़ी बहन पर टिकी पुलिस की नजर
मुंबई पुलिस की नजर नीलम की बड़ी बहन पर टिकी है. नीलम की बड़ी बहन पूनम इस घटना के बाद से ही बेहोश हैं. वह मुंबई के कपूर अस्पताल में भरती हैं. पुलिस उनके बयान के इंतजार में है. उनके बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर यह घटना कैसे घटित हुई है. वहीं, मुंबई पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. दाह-संस्कार कर लौटे परिजन कुछ भी बताने से गुरेज कर रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो नीलम के पिता सुनील सिंह अपनी पुत्री को जिद्दी बताते हुए आत्महत्या की बात कह रहे हैं. दूसरी ओर मुंबई पुलिस पवन सिंह के मोबाइल की सीडीआर निकालने में जुटी है, ताकि यह पता चल सके कि घटना के वक्त पवन सिंह कहां थे. पुलिस सूत्रों की मानें, तो पवन सिंह के साथ नजदीकी संबंध रखनेवाली दो अभिनेत्रियों से मुंबइ पुलिस पूछताछ करेगी. इसके अलावा घर की नौकरानी से भी पूछताछ की जायेगी. अंबोली थाने के डी पाटिल को केस का अनुसंधानकर्ता बनाया गया है.
इधर नीलम सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को मुंबई के वर्सोवा स्थित घाट पर कर दिया गया. पवन सिंह ने नीलम को मुखागिA दी. मौके पर भारी संख्या में पवन सिंह के चाहनेवाले, बड़े भाई रानू सिंह, नीलम के पिता सुनील सिंह सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे. रविवार को मुंबई स्थित अंधेरी ऑरचीड आवास के तीसरे तल्ले पर नीलम सिंह ने खुदकुशी कर ली थी. इस घटना के बाद फिल्म जगत के कई कलाकारों की भीड़ पवन सिंह के आवास पर लगी रही.