ट्रक से कुचल कर बच्चे की मौत, जाम

मोकामा: मरांची थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में एनएच 80 पर ट्रक से कुचल कर बच्चे की मौत हो गयी. घटना स्थल पर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना से नाराज लोग सड़क पर उतर आये और मोकामा मुंगेर एनएच 80 को जाम कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. ग्रामीणों द्वारा लगाये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:25 AM
मोकामा: मरांची थाना क्षेत्र के मालपुर गांव में एनएच 80 पर ट्रक से कुचल कर बच्चे की मौत हो गयी. घटना स्थल पर ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. घटना से नाराज लोग सड़क पर उतर आये और मोकामा मुंगेर एनएच 80 को जाम कर यातायात पूरी तरह बाधित कर दिया. ग्रामीणों द्वारा लगाये गये सड़क जाम में मुख्यमंत्री का कारकेड भी फंस गया.
सीएम का कारकेड भागलपुर से पटना जा रहा था. कारकेड में मुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे. घटना के बाद भाग रहे ट्रक को पुलिस ने पंचमहला थाने के पास जब्त कर लिया. मृतक बच्चे की पहचान मालपुर निवासी राजकुमार मिस्त्री उर्फ राजू मिस्त्री के पुत्र साहिल के रूप में की गयी. पिता राजकुमार मिस्त्री ने बताया कि मेरा बेटा बड़हिया के प्रतापपुर स्थित अपने ननिहाल में ही रहता था और सोमवार को अपने मामा बबलू के साथ आ रहा था.
मालपुर गांव में ऑटो से उतर कर साहिल अपने मामा को बिना बताये सड़क पार करने लगा. मोकामा से लखीसराय की ओर जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद ट्रक चालक भाग निकला. लेकिन पंचमहला ओपी के पास पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया. साहिल अपने माता-पिता का इकलौता संतान था. साहिल के पिता राजकुमार मिस्त्री उर्फ राजू मिस्त्री का घटना के बाद रो-रो कर हाल-बेहाल था. मां रूबी देवी भी बार-बार बेसुध हो रही थी. ग्रामीण भी घटना को लेकर काफी आक्रोशित थे.
ग्रामीणों का कहना था कि बस्ती के पास से गुजरने वाले ट्रक और अन्य भारी वाहन काफी रफ्तार में गुजरते हैं और पुलिस द्वारा कभी भी रफ्तार कर लगाम लगाने का प्रयास नहीं किया गया है. मालपुर में पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. मोकामा प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष निरंजन कुमार, बीडीओ नीरज कुमार और मरांची थाना प्रभारी विनय कुमार ने काफी मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया.

Next Article

Exit mobile version