मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता ने पटना जंकशन, दानापुर व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर किसी भी हालत में ट्रेनों के प्लेटफॉर्म नहीं बदलने का निर्देश दिया हैं. तैनात अधिकारी ट्रेनों के आने के समय की नियमित मॉनीटरिंग के साथ ही एनाउंसमेंट के जरिये यात्रियों को जानकारी देने की जिम्मेवारी खुद निभायेंगे.
ताकि गाड़ियों के आगमन व प्रस्थान संबंधित सूचनाएं यात्रियों को समय पर मिल सके. दानापुर मंडल के पीआरओ सुबोध कुमार ने बताया कि मंडल के सभी बड़े स्टेशनों पर फस्र्ट एड बॉक्स की सुविधा प्रदान की गयी है. साथ ही कॉर्ड लेस मेगा माइक के जरिये यात्रियों को लगातार जानकारी दी जा रही है. एडीआरएम ने सभी विभागों के अफसरों व रेल अधिकारियों को मुस्तैद करा दिया हैं. उन्होंने ट्रेनों व प्लेटफॉर्म की सफाई व निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया है. जंकशन के टिकट काउंटर पर बड़ी संख्या में टिकट क्लर्क की ड्यूटी लगायी गयी है.