आये, भाषण दिया, और चल दिये कई नेता

पटना: ‘हम’ के तत्वावधान में गांधी मूर्ति के नीचे उपवास पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का साथ उनके समर्थित विधायक, विधान पार्षद, अन्य नेता व संगठन के लोगों ने दिया. यहां लगे दो टेट में सुबह साढ़े नौ बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. सबसे पहले पूनम देवी व ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 7:31 AM
पटना: ‘हम’ के तत्वावधान में गांधी मूर्ति के नीचे उपवास पर बैठे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का साथ उनके समर्थित विधायक, विधान पार्षद, अन्य नेता व संगठन के लोगों ने दिया. यहां लगे दो टेट में सुबह साढ़े नौ बजे से ही लोग पहुंचने लगे थे. सबसे पहले पूनम देवी व ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 9.50 मिनट पर गांधी मैदान पहुंचे.

महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास माल्यार्पण कर उपवास पर वह बैठ गये. धीरे-धीरे नेताओं का पहुंचना जारी रहा और सभी प्रमुख नेता 12 बजे से पहले उपवास कार्यक्रम में पहुंच गये. जब पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मांझी जी के बगल में पूर्व साधु यादव बैठे हैं तो वे वहां से हट कर उपवास के लिए बने दूसरे टेंट में चले गये. इस बीच नियोजित शिक्षक, सांख्यिकी स्वयं सेवक, वित्त रहित शिक्षक महासंघ समेत अन्य कई संगठनों का भी साथ जीतन राम मांझी को भी मिला.

पूर्व मंत्री भीम सिंह और सम्राट चौधरी उपवास कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे, वहीं पूर्व मंत्री विनय बिहारी उपवास कार्यक्रम खत्म होने से चंद मिनटों पहले वहां पहुंचे और धन्यवाद ज्ञापन किया. इस बीच कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं ने नीतीश सरकार पर जम कर निशाना साधा और मांझी के फैसलों को फिर से लागू करने की मांग की. धरना स्थल पर कुछ ऐसे भी लोग पहुंच रहे थे जो महात्मा गांधी की बड़ी प्रतिमा देखने आये थे. गांधी जी की प्रतिमा देखने और थोड़ी देर भाषण सुनने के बाद वे वहां से निकल भी जा रहे थे. पूर्व महाचंद्र प्रसाद सिंह उपवास की शुरुआत में रहे, जबकि कई अपने भाषण के बाद निकल गये.

उपवास कार्यक्रम में नेता कार्यकर्ता ‘हम’ की टोपी पहने नजर आये. महात्मा गांधी और उसके बाद नजदीकी सालों में अन्ना हजारे और उसके बाद अरविंद केजरीवाल की आप (आम आदमी पार्टी) की टोपी की तर्ज पर ‘हम’ की टोपी पहले लोग दिखे. एक ओर हिंदी में और एक ओर उर्दू में हम लिखा था. कार्यकर्ताओं को कहना था कि जब-जब टोपी लोगों ने पहनी है बड़ा परिवर्तन हुआ है. महात्मा गांधी ने टोपी पहनी तो देश आजाद कराया, अरविंद केजरीवाल ने टोपी पहनी तो दिल्ली में सरकार बनायी, अब जीतन राम मांझी ‘हम’ की टोपी पहन रहे हैं, तो बिहार में फिर से सरकार बनायेंगे. आप की तर्ज पर बिहार में हम की सरकार होगी.

Next Article

Exit mobile version