profilePicture

अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे तो योजना सफलः नीतीश

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को किसी योजना का लाभ मिलने पर ही उसे सफल माना जाएगा.पटना के नौबतपुर स्थित रौनिया महादलित टोला में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आज वहां के वयोवृद्ध रामवृक्ष मांझी द्वारा तिरंगा फहराए जाने के बाद अपने संबोधन में नीतीश ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 6:38 PM

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को किसी योजना का लाभ मिलने पर ही उसे सफल माना जाएगा.पटना के नौबतपुर स्थित रौनिया महादलित टोला में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आज वहां के वयोवृद्ध रामवृक्ष मांझी द्वारा तिरंगा फहराए जाने के बाद अपने संबोधन में नीतीश ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को किसी योजना का लाभ मिलने पर ही उसे सफल माना जाएगा.

नीतीश ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य के हर महादलित टोलों में इसी प्रकार झंडोत्ताेलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है और इस कार्यक्रम का उद्देश्य विकास की रोशनी को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए शुरु की गयी है.

इस अवसर पर 35 महादलित परिवारों के बीच विभिन्न योजनाओं का पर्चा वितरित किए जाने के बाद नीतीश ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों को मुख्यधारा में जोड़कर उन्हें भी विकास का भागीदार बनायेंगे. इस अवसर पर उद्योग मंत्री रेणु कुशवाहा, विधायक अनिल कुमार सिंह, विधान पार्षद वाल्मीकी सिंह सहित राज्य और जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version