संवाददाता, पटना बिहार शताब्दी असंगठित कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत वर्ष 2024-25 में दुर्घटना मृत्यु , स्वाभाविक मृत्यु, पूर्ण निशक्तता, आंशिक निशक्तता, असाध्य रोग के लिए 6490 लाभुकों-दावेदारों के बैंक खाते में पैंतीस करोड़ बावन लाख सड़सठ हजार पांच सौ रुपये आरटीजीएस से भुगतान किया गया है. वहीं, छात्रवृत्ति अनुदान योजना में 11वीं एवं 12वीं में पढ़ाई कर रहे, सरकारी आइटीआइ और पॉलिटेक्निक में पढ़ाई करने वाले 4078 छात्र- छात्रों के बैंक खाते में आरटीजीएस के माध्यम से एक करोड़ छियालीस लाख साठ हजार रुपये का भुगतान किया गया है. श्रम संसाधन विभाग ने इस योजना का लाभ सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिल सके, इसके लिए जिलों को दिशा-निर्देश भेजा है. राज्यभर में योजना से ऑन स्पाट जुड़ेंगे कामगार : श्रम संसाधन विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 18-65 वर्ष की उम्र के कामगारों तथा शिल्पकारों को ऑन स्पाट जोड़ा जाये. इसके लिए जिला स्तर पर ऐसे सभी जगहों पर अधिकारी जायेंगे. योजना से जुड़ने वाले बिहार के निवासी रहेंगे व बिहार में ही काम करने वाले होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

