Loading election data...

35 कारा अधीक्षक और 19 उपाधीक्षक बदले गये

गृह विभाग (कारा) ने 54 जेल अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर समेत 35 कारा अधीक्षक और 19 उपाधीक्षक बदल गये हैं. बेऊर जेल के अधीक्षक रहे जितेंद्र कुमार और बक्सर केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार को सहायक कारा महानिरीक्षक (क्षेत्र) बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 1:26 AM

विधु कुमार होंगे आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर के अधीक्षक

संवाददाता , पटना

गृह विभाग (कारा) ने 54 जेल अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इसमें आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर समेत 35 कारा अधीक्षक और 19 उपाधीक्षक बदल गये हैं. बेऊर जेल के अधीक्षक रहे जितेंद्र कुमार और बक्सर केंद्रीय कारा के अधीक्षक राजीव कुमार को सहायक कारा महानिरीक्षक (क्षेत्र) बनाया गया है. विधु कुमार को आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर, मनोज कुमार को पूर्णिया, अरुण पासवान को गया, राजीव कुमार झा को भागलपुर, विजय कुमार अरोड़ा को मोतिहारी और ज्ञानिता गौरव को केंद्रीय कारा बक्सर का नया अधीक्षक बनाया गया है.

वहीं, लालबाबू सिंह को शेखपुरा, प्रभात कुमार को फुलवारीशरीफ, संजय कुमार को मधेपुरा, राकेश कुमार को शिवहर, संजीव कुमार को जमुई, दीपक कुमार को औरंगाबाद, जवाहर लाल को किशनगंज, सुजीत राय को सासाराम, सुजीत झा को अररिया, मोतीलाल को सुपौल, देवाशीष को सीवान, अभिषेक को बिहारशरीफ, रामधार सिंह को लखीसराय, रूपक कुमार को वैशाली और आशीष रंजन को बांका मंडल कारा में अधीक्षक की नयी जिम्मेदारी दी गयी है. धीरज को बेनीपट्टी, तारिक अनवर को बिक्रमगंज, अनिल को दानापुर, अरविंद कुमार को रोसड़ा, त्रिभुवन सिंह को दलसिंहसराय, राकेश कुमार सिंह को झंझारपुर, सतीश कुमार को शरेघाटी और अशोक कुमार को हिलसा उपकारा में प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं, बबीता को बक्सर महिला मंडल कारा का अधीक्षक बनाया गया है.इसके अलावा राजेश कुमार को गया, अजय कुमार एवं सुशील कुमार गुप्ता को बेउर, रामेश्वर राउत को भागलपुर, अमर सत्यम को मुजफ्फरपुर, संदीप कुमार वर्मा को बक्सर और सुधीर शर्मा को पूर्णिाय केंद्रीय कारा का नया उपाधीक्षक बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version