इस साल लगेंगे 35 हजार निजी नलकूप

राज्य में खेतों की सिंचाई के लिए राज्य में इसी साल करीब 35 हजार निजी नलकूप लगाये जायेंगे. इस पर करीब 266 करोड़ रुपये लागत की संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 2:07 AM

पटना. राज्य में खेतों की सिंचाई के लिए राज्य में इसी साल करीब 35 हजार निजी नलकूप लगाये जायेंगे. इस पर करीब 266 करोड़ रुपये लागत की संभावना है. निजी नलकूप लगाने के लिए किसानों को सरकार सब्सिडी देगी. इनसे करीब एक लाख हेक्टयेर खेतों की सिंचाई की अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी. पिछले दिनों राज्य सरकार ने इन 35 हजार निजी नलकूपों को लगाने की योजना पर मंजूरी दे दिया है. अब लघु जल संसाधन विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है. अलग-अलग चरणों में राज्य में करीब 90 हजार निजी नलकूप लगाये जायेंगे. इस पर करीब 450 करोड़ रुपये लागत की संभावना है. सरकारी नलकूपों का रखरखाव बड़ी समस्या थी. ऐसे में सरकार ने निजी नलकूप लगाने वालों को अनुदान देने का निर्णय लिया है. इसके तहत अनुदान की राशि बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल 70 मीटर गहराई के नलकूप के लिए 15 हजार रुपये अनुदान दिया जाता था. इसे बढ़ाकर करीब 35 हजार रुपये करने की योजना है. वहीं, करीब 100 मीटर तक की गहराई के नलकूप के लिए 597 रुपये प्रति मीटर की दर से अधिकतम 35 हजार रुपये अनुदान दिया जाता था. इसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये करने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version