कैंपस : पीयू : पीएचडी वर्क कोर्स परीक्षा में शामिल हुए 350 कैंडिडेट, जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट
पटना विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को पीएचडी वर्क कोर्स पेपर 1 की परीक्षा आयोजित की गयी. बीएन कॉलेज में आयोजित पेपर वन की परीक्षा में कुल 350 कैंडिडेट शामिल हुए.
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को पीएचडी वर्क कोर्स पेपर 1 की परीक्षा आयोजित की गयी. बीएन कॉलेज में आयोजित पेपर वन की परीक्षा में कुल 350 कैंडिडेट शामिल हुए. पीएचडी वर्क कोर्स परीक्षा छह फैकल्टी के लिए आयोजित की गयी. इसमें साइंस, लॉ, एजुकेशन, यूनिटी, सोशल साइंस और कॉमर्स के कैंडिडेट शामिल हुए. वहीं पेपर टू की परीक्षा 15 मई को आयोजित की जायेगी. इसमें मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स प्रत्येक पेपर में 55 प्रतिशत रखा गया है. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. डिपार्टमेंट काउंसिल की ओर से गाइड तय किया जायेगा कि कौन सा चयनित कैंडिडेट किस गाइड के अंडर पीएचडी करेगा. इसके बाद डिपार्टमेंट काउंसिल के निर्णय को हेड ऑफ डिपार्टमेंट एप्रूव करेंगे. एचओडी के एप्रूवल के बाद कुलपति की अध्यक्षता में पोस्ट ग्रेजुएट रिसर्च काउंसिल (पीजीआरसी) की ओर से फाइनल एप्रूवल लिस्ट तैयार की जायेगी. वर्क कोर्स परीक्षा का रिजल्ट जुलाई के दूसरे सप्ताह में जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है