पटना कॉलेज से 6 और साइंस कॉलेज से एक छात्र निष्कासित
– पीयू में सेकेंड इयर परीक्षा का पहला दिन संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में सेकेंड इयर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई. इसी के साथ परीक्षा से निष्कासन का दौर भी शुरू हो गया. पहले ही सात छात्रों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. पटना कॉलेज में डीडीई बीकॉम के छह छात्रों को परीक्षा […]
– पीयू में सेकेंड इयर परीक्षा का पहला दिन संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में सेकेंड इयर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई. इसी के साथ परीक्षा से निष्कासन का दौर भी शुरू हो गया. पहले ही सात छात्रों को परीक्षा से निष्कासित किया गया. पटना कॉलेज में डीडीई बीकॉम के छह छात्रों को परीक्षा में नकल करने के कारण निष्कासित कर दिया गया. वहीं साइंस कॉलेज से भी एक छात्र को निष्कासित किया गया. कर्मचारियों की हड़ताल का परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा. परीक्षाएं शांतिपूर्वक संपन्न हुई.