इ-डिस्ट्रक्टि को नये रूप में लाने की तैयारी में जुटी सरकार
संवाददाता,पटनाकेंद्र सरकार द्वारा इ-डिस्ट्रक्टि के तहत 34 करोड़ की राशि में कटौती के बाद राज्य सरकार अब अपने संसाधनों से योजना को नये रूप में लाने की तैयारी में जुट गयी है. सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग अब फ्री वाइ-फाइ जोन के विस्तारीकरण की समीक्षा कर रहा है. पटना के बेलीरोड कोरिडोर के अलावा फ्री वाइफाइ […]
संवाददाता,पटनाकेंद्र सरकार द्वारा इ-डिस्ट्रक्टि के तहत 34 करोड़ की राशि में कटौती के बाद राज्य सरकार अब अपने संसाधनों से योजना को नये रूप में लाने की तैयारी में जुट गयी है. सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग अब फ्री वाइ-फाइ जोन के विस्तारीकरण की समीक्षा कर रहा है. पटना के बेलीरोड कोरिडोर के अलावा फ्री वाइफाइ जोन का विस्तार पटना के अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्र और राज्य के दूसरे शहरों में करने की समीक्षा की जा रही है. सूचना व प्रावैधिकी विभाग के सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि राज्य में नये सिरे से इ-डिस्ट्रक्टि योजना को लाने की तैयारी की जा रही है. इसका विस्तार 112 अनुमंडल और 534 प्रखंडों में किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इ-डिस्ट्रक्टि योजना के तहत सरकार की सभी उपलब्ध सेवाओं को समाहित किया जायेगा. इसके अलावा पटना में बेलीरोड कोरिडोर के फ्री वाइफाइ परियोजना का भी विस्तारीकरण किया जायेगा. विभाग की कोशिश की जा रही है कि बेली रोड के वाइफाइ कोरिडोर की स्पीड को अधिक बढ़ाया जाये. साथ ही तकनीकी को अपग्रेड करने की भी समीक्षा की जा रही है. इसके अलावा राज्य के अन्य शहरों में भी फ्री वाइफाइ जोन को लेकर संभावना तलाशी जा रही है. विभाग अपने संसाधनों से अधिक से अधिक सूचना तकनीक को बढ़ाने की दिशा में प्रयास कर रहा है. केंद्र सरकार ने फ्री वाइफाइ को लेकर एक प्रकार से आर्थिक सहायता देने से हाथ खड़ा कर दिया है. अब राज्य सरकार अपनी जरूरत व उपलब्ध निधि के अनुसार योजना को गति देगी.