मीना-अर्जुन की हुई पेशी

गंडामन मिड डे मील हादसाछपरा (कोर्ट). मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्यान भोजन खाने से 23 बच्चों की हुई मौत मामले में आरोपित बनाये गये दो आरोपितों की न्यायालय में पेशी हुई. मंगलवार को गंडामन हादसे में नामजद अभियुक्त बनायी गयीं तत्कालीन प्रधान शिक्षिका मीना देवी अपने अभियुक्त पति अर्जुन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 10:04 PM

गंडामन मिड डे मील हादसाछपरा (कोर्ट). मशरक के गंडामन धर्मासती स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय में विषाक्त मध्यान भोजन खाने से 23 बच्चों की हुई मौत मामले में आरोपित बनाये गये दो आरोपितों की न्यायालय में पेशी हुई. मंगलवार को गंडामन हादसे में नामजद अभियुक्त बनायी गयीं तत्कालीन प्रधान शिक्षिका मीना देवी अपने अभियुक्त पति अर्जुन राय के साथ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के न्यायालय में पेशी के लिए प्रस्तुत हुईं. एडीजे द्वितीय श्री तिवारी के प्रशिक्षण में जाने की वजह से उनके कार्यालय द्वारा दोनों को न्यायिक हिरासत की अवधि को 23 मार्च तक के लिए बढ़ाते हुए दोनों को मंडल कारा भेज दिया गया. अब इनकी अगली पेशी 23 मार्च को होगी. बताते चलंे कि गंडामन मामले में चल रही सत्रवाद संख्या 811/13 में 60 गवाहों की गवाही होनी है. इसमें दो की गवाही हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version