मारपीट, तोड़-फोड़ व हवाई फायरिंग
बरौनी. जीआरपी, बरौनी थाना क्षेत्र के विनोद भवन रेलवे कॉलोनी में सोमवार की रात में मामूली विवाद के कारण बदमाशों ने महादलित रेल कर्मचारियों के घर में घुस कर उनके परिजनों के साथ मारपीट की तथा तोड़-फोड़ कर जम कर उत्पात मचाया. हवाई फायरिंग करने से रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों में दहशत फैला गया. […]
बरौनी. जीआरपी, बरौनी थाना क्षेत्र के विनोद भवन रेलवे कॉलोनी में सोमवार की रात में मामूली विवाद के कारण बदमाशों ने महादलित रेल कर्मचारियों के घर में घुस कर उनके परिजनों के साथ मारपीट की तथा तोड़-फोड़ कर जम कर उत्पात मचाया. हवाई फायरिंग करने से रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों में दहशत फैला गया. सूचना मिलते ही जीआरपी ने स्पॉट का निरीक्षण किया. घटनास्थल से थ्री फिफटिन गोली का एक खोखा बरामद किया गया है. जीआरपी के थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि रेलवे कॉलोनी निवासी आकाश कुमार सिगरेट पी रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उसे जाति सूचक शब्द के साथ गाली-गलौज कर कहा कि मेरे सामने सिगरेट पीता है. विरोध करने पर बदमाशों ने दो दर्जन लोगों के साथ महादलित परिवारों के घर में घुस कर मारपीट की तथा हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी.