फुलवारीशरीफ की खबर सं / पेज 7
विकलांगता निवारण विशेषज्ञों का छठा महाकुंभ 13 सेफुलवारीशरीफ . मंगलवार को बेऊर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में रिहैब मीट-2015 का आयोजन समिति की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के संरक्षक व निदेशक प्रमुख डॉ अनिल सुलभ ने बताया कि 13 मार्च से आरंभ होनेवाले […]
विकलांगता निवारण विशेषज्ञों का छठा महाकुंभ 13 सेफुलवारीशरीफ . मंगलवार को बेऊर के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च सेंटर में रिहैब मीट-2015 का आयोजन समिति की ओर से आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के संरक्षक व निदेशक प्रमुख डॉ अनिल सुलभ ने बताया कि 13 मार्च से आरंभ होनेवाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय पुनर्वास सम्मेलन ‘रिहैब-मीट-2015’ की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उद्घाटन त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल प्रो. सिद्धेश्वर प्रसाद करेंगे. इस महासम्मेलन के विमर्श का केंद्र बिंदु ‘वृद्धावस्था की समस्याएं और निदान’ रखा गया है. मौके पर प्रो अनिल कुमार साह, डॉ तपसी ढेंक, डॉ अनुप कुमार गुप्ता, प्रो विधुप्रिया, डॉ संजीत कुमार, डॉ सीमा कुमारी, प्रो पी कुमार, प्रो गीता यादव, आभास कुमार, प्रो रंजीत कुमार, डॉ असगर अली व डॉ प्रभात कुमार उपस्थित थे.