बीमा कानून बिल का विरोध
पटना. बिहार व झारखंड राज्यों के साधारण बीमा के सभी कार्यालय पूर्णत: बंद रहे. एआइआइइए के महामंत्री संजय झा ने बताया कि बीमा कानून संशोधन बिल 2015 के विरोध में अखिल भारतीय स्तर पर हड़ताल की. बिल में सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों का 49 प्रतिशत तक विनिवेश करने का प्रावधान है. यह प्रावधान निजीकरण का […]
पटना. बिहार व झारखंड राज्यों के साधारण बीमा के सभी कार्यालय पूर्णत: बंद रहे. एआइआइइए के महामंत्री संजय झा ने बताया कि बीमा कानून संशोधन बिल 2015 के विरोध में अखिल भारतीय स्तर पर हड़ताल की. बिल में सार्वजनिक साधारण बीमा कंपनियों का 49 प्रतिशत तक विनिवेश करने का प्रावधान है. यह प्रावधान निजीकरण का रास्ता खोलेगा. यह देशहित और उद्योग हित में नहीं है. बीमाकर्मी एफडीआइ में वृद्धि और विनिवेश का पुरजोर विरोध करता है और करता रहेगा.