26 को विधानसभा का घेराव करेगी एबीवीपी
पटना . बिहार की उच्च शिक्षा की बदहाली को लेकर 26 मार्च को एबीवीपी विधानसभा का घेराव करेगी. बैठक में संयोजक सुजीत पांडे ने कहा कि बिहार की उच्च शिक्षा आइसीयू में पहुंच चुकी है. एबीवीपी के पीयू मंत्री दिव्यांशु ने कहा कि पिछले दो दशक से छात्र आंदोलनों में निकले बड़े नेताओं ने सत्ता […]
पटना . बिहार की उच्च शिक्षा की बदहाली को लेकर 26 मार्च को एबीवीपी विधानसभा का घेराव करेगी. बैठक में संयोजक सुजीत पांडे ने कहा कि बिहार की उच्च शिक्षा आइसीयू में पहुंच चुकी है. एबीवीपी के पीयू मंत्री दिव्यांशु ने कहा कि पिछले दो दशक से छात्र आंदोलनों में निकले बड़े नेताओं ने सत्ता में आकर शिक्षा व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. बैठक में सीमेज कॉलेज के छात्र रैली के लिए आंदोलन समिति की घोषणा की गई. बैठक में राजेश श्रीवास्तव व गौरव प्रकाश मौजूद थे.