profilePicture

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नरेंद्र सिंह ने लिखा पत्र

संवाददाता,पटना पूर्व मंत्री व विधान परिषद के सदस्य नरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार जदयू को बिखरने से बचाने में गंभीरतापूर्वक भूमिका का निर्वहन करें. श्री सिंह ने छह पन्नों के पत्र में फरवरी 2005 के आम चुनाव में लालू-राबड़ी के खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2015 11:04 PM

संवाददाता,पटना पूर्व मंत्री व विधान परिषद के सदस्य नरेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सुझाव पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि नीतीश कुमार जदयू को बिखरने से बचाने में गंभीरतापूर्वक भूमिका का निर्वहन करें. श्री सिंह ने छह पन्नों के पत्र में फरवरी 2005 के आम चुनाव में लालू-राबड़ी के खिलाफ एनडीए व लोजपा की लड़ाई का जिक्र करते हुए याद दिलाया है कि कैसे सौ सीटों के अंदर सिमट गये. श्री सिंह ने मांझी सरकार के फैसलों को पलट देने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आपको इसका खामियाजा भुगतना होगा. उन्होंने पत्र में लिखा कि लोकसभा चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं का आक्रोश का सामना नहीं कर पाने के कारण मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की एकतरफा घोषणा कर विरोध के स्वर को शांत करने में सफल हो गये. अपने पापों व गलतियों को सुधार कर एक महादलित परिवार के जीतन राम मांझी को नेता चुनने का प्रस्ताव दिया. इसे सभी ने स्वीकार किया. जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बने एक सप्ताह भी नहीं बीता को आपने उनको हटाने की मुहिम शुरू कर दी. उन्होंने अपका रबर स्टांप बनने से इंकार कर दिया. आइएएस व आइपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण अपने प्राप्त अधिकारों के तहत किया. चाटुकारों-दलाल और बिचौलियों पर रोक लगाने के लिए सीएम का यह कदम नागवार गुजरा.

Next Article

Exit mobile version