किसान नौजवान रैली की रालोसपा ने शुरू की तैयारी
संवाददाता, पटना.रालोसपा ने गांधी मैदान में पांच अप्रैल को किसान नौजवान रैली की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी नेताओं का राज्य भर में सघन दौरा शुरू हो गया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने बताया कि किसान नौजवान रैली में उपेक्षित किसान व नौजवान का जमावड़ा […]
संवाददाता, पटना.रालोसपा ने गांधी मैदान में पांच अप्रैल को किसान नौजवान रैली की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए पार्टी नेताओं का राज्य भर में सघन दौरा शुरू हो गया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता मनोज लाल दास मनु ने बताया कि किसान नौजवान रैली में उपेक्षित किसान व नौजवान का जमावड़ा होगा. पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललन पासवान, राष्ट्रीय महासचिव शंभुनाथ सिन्हा, राज कुमार सिंह, सुरेंद्र गोप, अंगद कुशवाहा, मनोज यादव सहित कई नेता दौरा पर निकले हैं. पटना महानगर अध्यक्ष अजय सिंह गुड्डु के नेतृत्व में पटना महानगर के कार्यकर्ता व नेता रैली में आनेवाले का स्वागत व सुरक्षा का काम देखेंगे.