19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकारण उद्यमियों के आवेदन लौटानेवाले बैंकों पर होगी एफआइआर : श्याम रजक

पटना: सूबे के उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम से प्रोत्साहित किया जाये. उक्त निर्देश मंगलवार को उद्योग मंत्री श्याम रजक ने जिला उद्योग केंद्रों के जीएम को दी. उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एसएसइसीडीपी और मुख्यमंत्री कलस्टर विकास योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में उन्होंने कहा कि जल्द-से-जल्द सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करने के लिए […]

पटना: सूबे के उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम से प्रोत्साहित किया जाये. उक्त निर्देश मंगलवार को उद्योग मंत्री श्याम रजक ने जिला उद्योग केंद्रों के जीएम को दी. उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एसएसइसीडीपी और मुख्यमंत्री कलस्टर विकास योजनाओं की समीक्षा की.

बैठक में उन्होंने कहा कि जल्द-से-जल्द सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करने के लिए सभी जिला उद्योग महाप्रबंधकों को पत्र जारी करें. कोताही बरतने वाले महाप्रबंधकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. समीक्षा बैठक में सभी महाप्रबंधकों को रिजल्ट के साथ उपस्थित होने को कहा है. उन्होंने कहा कि अकारण ही उद्यमियों को लोन नहीं देकर लौटाने वाले बैंक अफसरों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.

प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की धीमी प्रगति पर गहरी चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि जिलों के बैंक ऋण देने का लक्ष्य पूरा करने के बात तो दूर,न्यूनतम ऋण भी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जिस उद्देश्य से सिंगल विंडो सिस्टम शुरू किया है, उसी के तहत राज्य के उद्यमियों की व्यवस्था उद्योग विभाग करे. उद्यमियों को इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. कम-से-कम 15 दिनों में सभी आवेदकों के उद्देश्य की पूर्ति की जाये. उन्होंने कहा कि जिला उद्योग कें द्रों में उद्योग लगाने के लिए जितने भी आवेदन आते हैं, महाप्रबंधक जानकारी मुख्यालय को दें, ताकि मुख्यालय अपने स्तर से समीक्षा कर जोनल बैंक से वार्ता कर सके.

उन्होंने बैंकों द्वारा अकारण उद्यमियों के आवेदन लौटाये जाने पर रोष जताया और कहा कि जरूरत पड़ी, तो बैंकों पर एफआइआर भी दर्ज होगी. उन्होंने महाप्रबंधकों को कलस्टर सेंटर को और प्रभावी बनाने को कहा. औद्योगिक प्रोत्साहन नीति, सिंगल विंडो क्लियरेंस एक्ट और बिहार कौशल विकास मिशन की भी उन्होंने विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने जिला उद्योग के महाप्रबंधकों को टाइम बाउंड कैलेंडर बनाने का भी निर्देश दिया. बैठक में विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण और उद्योग निदेशक शैलेश ठाकुर भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें