दरअसल औरंगाबाद के सिविल सजर्न परशुराम भारती के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बीमारी की आशंका जताते हुए जांच के लिए सैंपल भेजा था, जिसमें बीमारी की पुष्टि हो गयी है. संस्थान के निदेशक प्रदीप दास ने बताया कि 44 मरीज की जांच हुई थी, जिनमें 11 रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, इनमें डीएम भी हैं.
नहीं थम रहा स्वाइन फ्लू, 11 और मरीज मिले
पटना सिटी: अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वाइन फ्लू के मरीजों की मंगलवार को जांच हुई. इनमें 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी , जिसमें औरंगाबाद के डीएम नवीनचंद्र झा भी बीमारी की चपेट में आ गये हैं. दरअसल औरंगाबाद के सिविल सजर्न परशुराम भारती के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम […]
पटना सिटी: अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में स्वाइन फ्लू के मरीजों की मंगलवार को जांच हुई. इनमें 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी , जिसमें औरंगाबाद के डीएम नवीनचंद्र झा भी बीमारी की चपेट में आ गये हैं.
संस्थान में अब तक 519 मरीजों की जांच हो चुकी है. इनमें 126 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव मिली है. दिल्ली से जांच करा कर आये वैशाली के दो मरीजों का भी उपचार हुआ है. ऐसे में अब तक 128 मरीज इस बीमारी की चपेट में आ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement