फरवरी की अनुपस्थिति कार्यालय में करें जमा
गोपालंगज. जिला पर्षद माध्यमिक, उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के दिसंबर तथा जनवरी के मानदेय उनके खाते में आ गये हैं. यह जानकारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, गोपालगंज की तदर्थ समिति के सदस्य आशुतोष कुमार मिश्र ने दी. उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों से फरवरी की अनुपस्थिति यथाशीघ्र विभाग में जमा करने की अपील की […]
गोपालंगज. जिला पर्षद माध्यमिक, उच्च माध्यमिक नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालय अध्यक्षों के दिसंबर तथा जनवरी के मानदेय उनके खाते में आ गये हैं. यह जानकारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, गोपालगंज की तदर्थ समिति के सदस्य आशुतोष कुमार मिश्र ने दी. उन्होंने संबंधित प्रधानाध्यापकों से फरवरी की अनुपस्थिति यथाशीघ्र विभाग में जमा करने की अपील की है, ताकि उनका मानदेय उनके खातों में भेजा जा सके.