फुलवारीशरीफ सं / पेज 7
रोगों के इलाज में मोल्युलर डायगनौसटिक्स की भूमिका महत्वपूर्ण / फोटो नेशनल सिमपोसियम का आयोजन आजफुलवारीशरीफ. महावीर कैंसर संस्थान व शोध केंद्र की कार्यकारी निदेशक डॉ मनीषा सिंह ने बताया कि विभिन्न रोगों के इलाज में मोल्क्युलर डायग्नौसटिक्स का महत्वपूर्ण भूमिका काफी कारगर सिद्ध हो रहा है. कैंसर के इलाज में भी इसकी भूमिका पर […]
रोगों के इलाज में मोल्युलर डायगनौसटिक्स की भूमिका महत्वपूर्ण / फोटो नेशनल सिमपोसियम का आयोजन आजफुलवारीशरीफ. महावीर कैंसर संस्थान व शोध केंद्र की कार्यकारी निदेशक डॉ मनीषा सिंह ने बताया कि विभिन्न रोगों के इलाज में मोल्क्युलर डायग्नौसटिक्स का महत्वपूर्ण भूमिका काफी कारगर सिद्ध हो रहा है. कैंसर के इलाज में भी इसकी भूमिका पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय स्तर का सिमपोसियस गुरुवार को महावीर कैंसर संस्थान में आयोजित किया जायेगा. डॉ सिंह ने बताया कि इस नेशनल सिमपोसियम में नाइपर के डॉ किसलय सिन्हा, आरएमआरआइ के डॉ एसके सिंह, डॉ शेर अली, रैनबक्सी (मुंबई) के डॉ बीआर दास आदि भाग लेंगे. उद्घाटन डीएसटी के निदेशक अतुल कुमार सिन्हा करेंगे. अध्यक्षता महावीर स्थान न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ मोहम्मद अली ने बताया कि सिमपोसियम में बीमारी की प्रारंभिक अवस्था में मोल्क्युलर डायग्नौसटिक्स की भूमिका क्या होगी. इसकी भूमिका की पीइटी स्कैन, एमआरआइ और सिटी स्कैन के साथ तुलनात्मक अध्ययन पर प्रकाश डाला जायेगा. मौके पर संस्थान के मीडिया प्रभारी मगन देव नारायण सिंह भी मौजूद थे.