पीयू कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन भी दोपहर ढ़ाई बजे के बाद कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और विवि के कामकाज को पूरी तरह से ठप रखा. कर्मचारियों ने परीक्षाओं का आज भी कोई बाधा नहीं पहुंचाया और परीक्षा में लगे कर्मचारियों को हड़ताल से बाहर […]
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय कर्मचारियों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. दूसरे दिन भी दोपहर ढ़ाई बजे के बाद कर्मचारियों ने अपना प्रदर्शन जारी रखा और विवि के कामकाज को पूरी तरह से ठप रखा. कर्मचारियों ने परीक्षाओं का आज भी कोई बाधा नहीं पहुंचाया और परीक्षा में लगे कर्मचारियों को हड़ताल से बाहर रखा. दूसरे दिन भी पीयू का कोई भी अधिकारी कर्मचारियों से ना तो वार्ता के लिए आया और ना ही कर्मचारियों को बुलाया ही गया. वहीं वीसी आज भी यूनिवर्सिटी नहीं पहुंचे. कर्मचारियों का सेकेंड हॉफ के बाद हड़ताल से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे हॉफ में विवि में कोई भी काम नहीं हो पा रहा है. कर्मचारियों के नेता और संघ के महासचिव रणविजय कुमार ने कहा कि हड़ताल मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा. उधर कर्मचारियों की ओर से पीयू के सीनेट सदस्य रघुराम शर्मा ने बुधवार शाम को 36 घंटे का अपना उपवास तोड़ा. दूसरे दिन धरना स्थल पर रघुराम शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों की अगर मांग नहीं पूरी होगी तो कर्मचारी आगामी सीनेट की बैठक को होने नहीं देंगे. उनके उपवास के समर्थन में बिहार राज्य विवि कर्मचारी महासंघ के महासचिव मुकेश कुमार भी मौजूद थे. वहीं कर्मचारियों के प्रदर्शन में बुधवार को प्रो चंद्रमा सिंह, एनके चौधरी, लक्ष्मी प्रसाद आदि शामिल हुए.