पति की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी से मिली अनामिका
संवाददाता,पटना धोखा देकर दूसरी शादी रचाने वाले पति अजय कुमार की तलाश में कोलकाता से पटना आयी अनामिका आचार्य साव ने बुधवार को एसएसपी जितेंद्र राणा से मुलाकात की. उसने बताया कि पति अजय कुमार पटना में ही छुपा हुआ है. शादी कराने की साजिश में शामिल उसकी पहली पत्नी अंजू साव भी उसके साथ […]
संवाददाता,पटना धोखा देकर दूसरी शादी रचाने वाले पति अजय कुमार की तलाश में कोलकाता से पटना आयी अनामिका आचार्य साव ने बुधवार को एसएसपी जितेंद्र राणा से मुलाकात की. उसने बताया कि पति अजय कुमार पटना में ही छुपा हुआ है. शादी कराने की साजिश में शामिल उसकी पहली पत्नी अंजू साव भी उसके साथ है. कोलकाता हाइकोर्ट से जारी गिरफ्तारी का वारंट लेकर आयी अनामिका ने अपने आवेदन के साथ वारंट की कॉपी भी एसएसपी को दी. उसने जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.