पालीगंज की खबर सं / पेज 6
डाक सेवक दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर / 2पालीगंज . अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आ ान पर पालीगंज उपडाकघर के डाकसेवक दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. डाकसेवकों के हड़ताल पर रहने से बुधवार को भी ग्रामीण इलाके में डाक वितरण ठप रहा. हड़ताल में शामिल मनोज कुमार, ललन सिंह, सहजानंद […]
डाक सेवक दूसरे दिन भी रहे हड़ताल पर / 2पालीगंज . अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आ ान पर पालीगंज उपडाकघर के डाकसेवक दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. डाकसेवकों के हड़ताल पर रहने से बुधवार को भी ग्रामीण इलाके में डाक वितरण ठप रहा. हड़ताल में शामिल मनोज कुमार, ललन सिंह, सहजानंद यादव, बनवारी सिंह, चंद्रशेखर सिंह आदि डाकसेवकों ने बताया कि केंद्र सरकार की वादाखिलाफी के कारण डाकसेवक हड़ताल पर हैं. डीलर के खिलाफ दिया आवेदनपालीगंज . धरहरा गांव के ग्रामीणों ने गांव के पीडीएस दुकानदार पर मनमानी का आरोप लगाते हुए एसडीएम के जनता दरबार में आवेदन दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि डीलर संतोष कुमार सिंह एक तो समय पर खाद्यान्न नहीं देते और देते भी हैं तो वितरण पुस्तिका पर तीन माह का वितरण दर्ज कर देते हैं. इसके अलावे ग्रामीणों का आरोप था कि वितरण के दौरान खाद्यान्न पर निर्धारित दर से 50 पैसा अधिक लेते हैं. ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से डीलर पर कार्रवाई की मांग एसडीएम से की. इस संबंध में एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने कहा कि जांच के बाद डीलर पर कार्रवाई की जायेगी.