नंबर देने में हुआ भेदभाव

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी ने पीजी बॉटनी सेमेस्टर थर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही स्टूडेंट्स का आक्रोश बड़ गया है. स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि सेमेस्टर परीक्षा में जो आंतरिक परीक्षा होती है उसमें नंबर देने में भेदभाव किया गया है. स्टूडेंट्स की समस्या को लेकर बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 9:04 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनापटना यूनिवर्सिटी ने पीजी बॉटनी सेमेस्टर थर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट जारी होने के साथ ही स्टूडेंट्स का आक्रोश बड़ गया है. स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि सेमेस्टर परीक्षा में जो आंतरिक परीक्षा होती है उसमें नंबर देने में भेदभाव किया गया है. स्टूडेंट्स की समस्या को लेकर बुधवार को छात्र समागम के प्रतिनिधिमंडल बॉटनी के एचओडी प्रो एसएन शर्मा ने मुलाकात की. मुलाकात के दौरान एचओडी ने कहा कि मुझे इस प्रकार की कोई सूचना नहीं मिली है. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिन स्टूडेंट्स को कोई दिक्कत है वह हमसे मिले. वहीं मनीष यादव ने कहा कि अगर इस प्रकार की समस्या आगे हुई, तो छात्र समागम उग्र आंदोलन करेगा. स्टूडेंट्स ने बताया कि विभाग में कुछ शिक्षकों में आपसी मतभेद हैं, इसका परिणाम स्टूडेंट्स को भुगतना पड़ता है. छात्र समागम की अनुप्रिया ने कहा कि शिकायत मिली है कि सारे पेपर का मार्क्स एक ही टीचर ने बैठाया है. प्रतिनिधिमंडल में सौरभ, गुड्डू, पटेल के साथ छात्र समागम के अन्य छात्र नेता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version