एक बार जब विरोध में हैं तो हैं : विनय बिहारी
संवाददाता, पटना पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक विनय बिहारी ने कहा कि नीतीश कुमार के विश्वासमत के विरोध में वोट नहीं किया, तो उसका समर्थन भी नहीं किया. वे एक बार जब विरोध में आ गये हैं तो, उससे पीछे नहीं हट सकते हैं. विधानसभा की कार्यवाही के बाद उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ा […]
संवाददाता, पटना पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक विनय बिहारी ने कहा कि नीतीश कुमार के विश्वासमत के विरोध में वोट नहीं किया, तो उसका समर्थन भी नहीं किया. वे एक बार जब विरोध में आ गये हैं तो, उससे पीछे नहीं हट सकते हैं. विधानसभा की कार्यवाही के बाद उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ा फैसला था. सदन के अंदर और बाहर विरोध में बैठे रहे. लॉबी डिविजन के बारे में सिर्फ सुना था, कभी देखा नहीं था. इसलिए उसे देखने और सीखने का मौका मिला. मेरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पक्ष में वोटिंग करने की बाध्यता नहीं थी. उन्होंने कहा कि वे कलाकार आदमी हैं. जब शुरू से विरोध में थे, तो विरोध में हैं. अगर विरोध में वोट नहीं डाले तो इसका मतलब यह नहीं कि उनके साथ हैं.