संवाददाता,पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने पर राजद नेताओं ने बधाई दी है. विधानसभा में मुख्यमंत्री कार्यालय कक्ष में जाकर बधाई देनेवालों में राजद विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, विधान परिषद सदस्य भोला यादव प्रमुख थे. इधर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन गगन, शक्ति सिंह यादव एवं महासचिव भाई अरूण कुमार ने कहा कि भाजपा ने जो राजनीति की थी, उसकी पोल खुल गयी है. नेताओं ने कहा कि विश्वासमत प्राप्त करने के बाद बिहार में धर्मनिरपेक्षता के प्रति लालू प्रसाद के संकल्प के साथ चल रही नीतीश सरकार के द्वारा गरीबों, शोषितों के हित में तेजी से विकास कार्य को प्रगति मिलेगा और सामाजिक न्याय की धारा को जमीनी सतह पर मजबूत किया जायेगा. उधर, युवा राजद के अध्यक्ष आलोक मेहता, प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवचन्द्र राम, प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा, रणविजय साहू, अमिताभ ऋतुराज, विपुल यादव, इकबाल अहमद,पप्पु यादव, चन्दन चक्रवर्ती, सतीश चन्द्रवंशी, शिवेन्द्र तांती आदि नेताओं ने भी मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को विश्वास मत हासिल करने पर बधाई दी.
राजद नेताओं ने मुख्यमंत्री को दी बधाई
संवाददाता,पटनामुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुधवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने पर राजद नेताओं ने बधाई दी है. विधानसभा में मुख्यमंत्री कार्यालय कक्ष में जाकर बधाई देनेवालों में राजद विधायक दल के नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, विधान परिषद सदस्य भोला यादव प्रमुख थे. इधर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद, चितरंजन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement