व्हीप की नयी राजनीतिक परंपरा की गलत शुरुआत : महांचद्र
संवाददाता, पटना.पूर्व मंत्री व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि व्हीप जारी कर नयी राजनीतिक परंपरा की गलत शुरुआत हो रही है. जदयू ने व्हीप को अस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया. पार्टी ने पॉलिटिकल माइलेज का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह गरीब व महादलित जीतन राम मांझी […]
संवाददाता, पटना.पूर्व मंत्री व विधान पार्षद महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि व्हीप जारी कर नयी राजनीतिक परंपरा की गलत शुरुआत हो रही है. जदयू ने व्हीप को अस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया. पार्टी ने पॉलिटिकल माइलेज का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह गरीब व महादलित जीतन राम मांझी को सत्ता से हटाने का काम किया, उसी तरह 2015 के विधान सभा चुनाव में जनता व्हीप जारी कर नीतीश कुमार को दूर रखने का काम करेगी. श्री सिंह ने कहा कि पार्टी की ओर से हमें भी व्हीप का पत्र दिया गया. इसके अलावा दूसरे पत्र पर दस्तखत कराया गया. व्हीप का मतलब मुझे भी मालूम है, लेकिन जिस तरह से पार्टी ने व्हीप को तूल देने का काम किया है, उसकी कोई आवश्यकता नहीं थी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के विधानसभा नहीं आने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा सचिवालय से जानकारी मांगी है कि वे सदस्य हैं या नहीं. अगर सदस्य नहीं हैं, तो किस हैसियत से उन्हें व्हीप जारी हुआ. व्हीप दल का होता है. ऐसी स्थिति में वे पार्टी के सदस्य हैं या नहीं उनलोगों को बताना होगा.