निगम : डीजल आपूर्ति की जांच करेेगी छह सदस्यीय टीम
पटना. बैरिया कूड़ा डंपिंग यार्ड में कचरा लेबलिंग के लिए मार्च, 2014 में प्रयुक्त वाहनों में डीजल आपूर्ति की जांच छह सदस्यीय टीम करेगी. नगर आयुक्त के निर्देश पर बनी टीम के अध्यक्ष अपर नगर आयुक्त सीता चौधरी होंगे. साथ ही उप नगर आयुक्त राजीव रंजन, वित्त नियंत्रक पीके सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम, प्रभारी […]
पटना. बैरिया कूड़ा डंपिंग यार्ड में कचरा लेबलिंग के लिए मार्च, 2014 में प्रयुक्त वाहनों में डीजल आपूर्ति की जांच छह सदस्यीय टीम करेगी. नगर आयुक्त के निर्देश पर बनी टीम के अध्यक्ष अपर नगर आयुक्त सीता चौधरी होंगे. साथ ही उप नगर आयुक्त राजीव रंजन, वित्त नियंत्रक पीके सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी इरफान आलम, प्रभारी कार्यपालक अभियंता ललन प्रसाद सिंह और सहायक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार सिन्हा सदस्य के रूप में होंगे. तत्कालीन नगर आयुक्त के निर्देश पर मिहिर कुमार झा के पांच हाइवा व एक पोकलेन भाड़े पर लिये गये थे. वाहनों में कंकड़बाग अंचल द्वारा ईंधन आपूर्ति की गयी थी.