आज कई इलाकों में तीन से पांच घंटे गुल रहेगी बिजली

पटना : गुरुवार को पेसू क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्ट वर्क के कारण 10 फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कुछ फीडर से तीन घंटा, तो कुछ से चार घंटा और एक फीडर से पांच घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पेसू अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को राजेंद्र नगर पावर सब स्टेशन, करबिगहिया पावर सब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2015 11:04 PM

पटना : गुरुवार को पेसू क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्ट वर्क के कारण 10 फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. कुछ फीडर से तीन घंटा, तो कुछ से चार घंटा और एक फीडर से पांच घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. पेसू अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को राजेंद्र नगर पावर सब स्टेशन, करबिगहिया पावर सब स्टेशन, पहाड़ी, 11 केवीए के नॉर्थ एसके पुरी, पाटलिपुत्र, पीजी, एचएमआरआइ, एक्साइज, मौर्यालोक और डाकबंगला फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. 11 से 3 बजे तक प्रभावित क्षेत्र : राजेंद्र नगर रोड नंबर एक से 12, पूर्वी-पश्चिमी लोहानीपुर, कदमकुआं का कुछ इलाका, उपाध्याय लेन, सरस्वती लेन, रेलवे हंटर रोड, करबिगहिया, मीठापुर बस स्टैंड, इंदिरा नगर, आर पथ, पोस्टल पार्क11 से 4 बजे तक प्रभावित क्षेत्र : धनुकी मोड़ का इलाका 11 से 2 बजे तक प्रभावित क्षेत्र : उत्तरी एसके पुरी, एएन पथ, विवेकानंद मार्ग, कृष्णा अपार्टमेंट, पाटलिपुत्रा कॉलोनी, विवेकानंद पार्क, राजाबाजार, समनपुरा, आशियाना, दीघा रोड, एक्साइज कॉलोनी, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, फ्रेजर रोड, न्यू डाकबंगला रोड, कोतवाली थाना, टीएन बनर्जी रोड, सिन्हा लाइब्रेरी, एसपी वर्मा रोड, अदालतगंज, डाकबंगला चौराहा, बिस्कोमान भवन आदि इलाका है.

Next Article

Exit mobile version