बरात मे डांस की बात को लेकर मारपीट, तीन घायल
फोटो संवाददाता,पटना राजापुर के समनपुरा मोड़ के पास बुधवार की रात करीब 10 बजे बरात में डांस करने की बात को लेकर मारपीट हुई. इसमें तीन लोगों को चोट आयी है. पुलिस के पहुंचने से पहले घायलों को निजी अस्पताल में भरती करा दिया गया है. हुआ यंू कि समनपुरा मोड़ से बरात गुजर रही […]
फोटो संवाददाता,पटना राजापुर के समनपुरा मोड़ के पास बुधवार की रात करीब 10 बजे बरात में डांस करने की बात को लेकर मारपीट हुई. इसमें तीन लोगों को चोट आयी है. पुलिस के पहुंचने से पहले घायलों को निजी अस्पताल में भरती करा दिया गया है. हुआ यंू कि समनपुरा मोड़ से बरात गुजर रही थी. इस दौरान स्थानीय लोग बरातियों के साथ डांस करने लगे. इसी बात को लेकर धक्का मुक्की हुई और फिर मारपीट हुई. घटना के दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ. बाद मंे स्थानीय पुलिस,डीएसपी सचिवालय डॉ मोहम्मद सिब्ली नोमानी व एसएसपी जितेंद्र राणा मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ.