अभी आपको केवल सिंगल सिलिंडर का मिलेगा कनेक्शन

पटना : नया गैस कनेक्शन लेना लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. मार्च में इंडेन समेत अन्य गैस कंपनियों की एजेंसियां सिंगल सिलिंडर का कनेक्शन दे रही हैं. कर्मचारियों का कहना है कि हम क्या करें. कंपनी की ओर से ही आदेश है जबकि गैस कंपनी का तर्क है कि वित्तीय वर्ष का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 7:01 AM
पटना : नया गैस कनेक्शन लेना लोगों के लिए मुसीबत साबित हो रहा है. मार्च में इंडेन समेत अन्य गैस कंपनियों की एजेंसियां सिंगल सिलिंडर का कनेक्शन दे रही हैं. कर्मचारियों का कहना है कि हम क्या करें. कंपनी की ओर से ही आदेश है जबकि गैस कंपनी का तर्क है कि वित्तीय वर्ष का अंतिम माह है. कंपनी की मनमानी से गैस उपभोक्ता परेशान हैं.
जब गैस एजेंसियां डबल सिलिंडर का कनेक्शन देती हैं, तो गैस चूल्हा, लाइटर, एप्रन, सिलिंडर स्टैंड के साथ अन्य सामान जबरदस्ती थमा देती हैं. जबकि सिंगल से डबल सिलिंडर कराने जाने पर गैस एजेंसियां नयी पाइप के साथ प्रेशर कुकर समेत सामान थमाने लगती हैं. सामान नहीं लेने पर उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशान किया जाता है. यही नहीं,गैस कंपनियों की शह पर गैस एजेंसियां नियमों की धज्जियां उड़ा रहीं हैं. नये गैस कनेक्शन के साथ क्या सामान लेना है और क्या नहीं लेना है. जानकारी गैस एजेंसी नोटिस पर नहीं देते हैं.

Next Article

Exit mobile version