दवा की कमी : बीएमएसआइसीएल नहीं दे रहा अस्पतालों को दवाइयां
पटना : पीएमसीएच, एनएमसीएच, शहरी अस्पताल, पीएचसी, अनुमंडलीय व रेफरल अस्पताल की बात करें, तो दोनों जगहों पर ओपीडी व इमरजेंसी में दवाओं की कमी होने लगी है. पीएमसीएच में ऐसी कई दवाइयां है, जिसके नहीं रहने से मरीजों को बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं और बार-बार बीएमएसआइसीएल से दवाइयां मांगने पर भी नहीं मिल रही है.
जब अस्पताल प्रशासन का रिमाइंडर आता है, तो बीएमएसआइसीएल थोड़ी सी दवा अस्पतालों को भेज देते हैं, जो दो या तीन दिनों में दोबारा से खत्म हो जाता है. सूत्रों की मानें, तो यह हाल बिहार के सभी अस्पतालों का हैं, जहां दवाओं के नाम पर मरीजों को गैस या बुखार की दवा मिल रही है. बावजूद इसके दवा खरीद को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है. पहले से खरीदी गयी दवाइयां अस्पतालों को भेज दी जाती हैं और जिन दवाओं की मांग मेडिकल कॉलेज कर रहा है वह दवा उसे नहीं दी जाती है, जिसके कारण मरीजों का हाल बेहाल है और डॉक्टर सिर्फ बाहर की दवा लिख रहे हैं.