नींद खुलेगी तो धरना स्थल पर चले जायेंगे : नीतीश
संवाददाता, पटना14 मार्च को जदयू के धरना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी से मानसिक रूप से तैयार हो गये हैं. धरना 24 घंटे के लिए आयोजित किया गया है. इसे देखते हुए सात सर्कुलर रोड से वह सुबह उठकर ही पार्टी कार्यालय के लिए निकल पड़ेंगे. विधानपरिषद के अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को […]
संवाददाता, पटना14 मार्च को जदयू के धरना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अभी से मानसिक रूप से तैयार हो गये हैं. धरना 24 घंटे के लिए आयोजित किया गया है. इसे देखते हुए सात सर्कुलर रोड से वह सुबह उठकर ही पार्टी कार्यालय के लिए निकल पड़ेंगे. विधानपरिषद के अपने कार्यालय कक्ष में गुरुवार को मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि धरना स्थल पर ही सभी तरह की तैयारी की जायेगी. चेयर नहीं रहेगा. टेबलवाले मंच पर गद्दा रहेगा. बायीं ओर भजन गानेवाले रहेंगे. मीडिया के लिए भी व्यवस्था होगी. रात में भी वहीं रहना होगा. स्व जगजीवन राम को दिल्ली में श्रद्धांजलि की होनी चाहिए व्यवस्थाकेंद्र सरकार द्वारा स्व जगजीवन राम की श्रद्धांजलि दिल्ली में आयोजित करने से हाथ खड़ा करने पर पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की. मीरा कुमार ने चौधरी चरण सिंह की दिल्ली में आयोजित होनेवाली सरकारी श्रद्धांजलि समारोह का हवाला देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी व्यवस्था की गयी है. मुख्यमंत्री ने मीरा कुमार से इस संबंध में ज्ञात सूचना देने और इसके साथ ही बिहार के दिल्ली में पदस्थापित स्थानीक आयुक्त को भी पहल करने का निर्देश दिया.