मंडप में दुल्हन का शादी से इनकार

दूल्हे का कद छोटा देख भड़क उठी कन्याबिन दुल्हन लौटी बरातगोपालगंज. शहनाई की धुन. जश्न का माहौल. चारों तरफ थिरकते युवा. बरात के स्वागत में जुटे गांव के लोग. हर तरफ खुशियां-ही-खुशियां थीं. जब दूल्हा मंडप में पहुंचा, तो उसका कद और सूरत देख दुल्हन भड़क उठी. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. घंटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 10:03 PM

दूल्हे का कद छोटा देख भड़क उठी कन्याबिन दुल्हन लौटी बरातगोपालगंज. शहनाई की धुन. जश्न का माहौल. चारों तरफ थिरकते युवा. बरात के स्वागत में जुटे गांव के लोग. हर तरफ खुशियां-ही-खुशियां थीं. जब दूल्हा मंडप में पहुंचा, तो उसका कद और सूरत देख दुल्हन भड़क उठी. दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. घंटों मान-मनौअल के बाद भी दुल्हन शादी को राजी नहीं हुई. दोनों पक्षों में तनातनी हो गयी. स्थिति बिगड़ती देख बरात बिना दुल्हन की लौट आयी. शहर के साधु चौक के रहनेवाले केशव शर्मा के पुत्र संजीत कुमार की शादी थावे थाना क्षेत्र के गवंदरी गांव के नयन शर्मा की पुत्री मधुबाला (सामाजिक कारणों से दोनों पक्षों का नाम बदला हुआ) के साथ होनी थी. पूरी हो चुकी थी बरनेत की रस्मबुधवार की शाम संजीत की बरात सज-धज कर निकली. थावे के गवंदरी गांव में बरातियों का स्वागत भव्य तरीके से हुआ. द्वारपूजा के बाद बरनेत की रस्म पूरी हो चुकी थी. बरातियों को खाना खिलाने का दौर लगभग समाप्ति पर था. रात के 11.30 बजे दूल्हा जब मंडप में शादी के लिए पहुंचा, तो दुल्हन उसका नाटा कद तथा चेहरा देख भड़क उठी. उसने शादी से इनकार कर दिया. दुल्हन पढ़ी-लिखी है. उसे अपना निर्णय लेने का अधिकार था. जब दुल्हन के शादी से इनकार करने की बात बराती तक पहुंची, तो सभी दंग रह गये. बरात में गये प्रबुद्ध लोग पंचायती करने लगे, लेकिन दुल्हन शादी करने को राजी नहीं हुई. अंतत: 3.30 बजे बरात बिन दुल्हन लौट आयी. सूचना मिलते ही थावे के थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह मौके पर पहुंचे. तब तक बराती वापस लौट चुके थे.

Next Article

Exit mobile version