दुल्हिनबाजार की खबर सं
अब सभी मतदाताओं का डायरेक्ट सूचना मिलेगीदुल्हिनबाजार . अब मतदाताओं को किसी भी मतदान से संबंधित जानकारी डायरेक्ट उनके घर पर उनके मोबाइल या ई-मेल के जरिये मिलेगी. इसकी तैयारी दुल्हिनबाजार में शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में सभी बीएलओ को बैठक के […]
अब सभी मतदाताओं का डायरेक्ट सूचना मिलेगीदुल्हिनबाजार . अब मतदाताओं को किसी भी मतदान से संबंधित जानकारी डायरेक्ट उनके घर पर उनके मोबाइल या ई-मेल के जरिये मिलेगी. इसकी तैयारी दुल्हिनबाजार में शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में सभी बीएलओ को बैठक के माध्यम से सिविल जागरूकता समूह का गठन करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वैसे मतदाता जिनका नाम दो जगहों पर है उनके सहमति से एक नाम हटा दें. हर बूथ पर बूथ स्तरीय जागरूकता समूह में स्थानीय स्वयंसेवक, जनप्रतिनिधि, स्कूल के प्रधानाध्यापक, पारा वर्कर शामिल होंगे. समूल तैयार हो जाने के बाद 12 अप्रैल को सभी बुथों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा. सभी मतदाताओं के मोबाइल नंबर और ई-मेल आइडी लेना प्रारंभ कर देना है. जिसके माध्यम से सभी-सभी मतदाताओं को इसकी सूचना डायरेक्टर मतदाता तक पहूंचे. इस मौके पर बीडीओ शालनी प्रज्ञा सहित सभी बीएलओ मौजूद थे.