profilePicture

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस बुद्धा टू गांधी पदयात्रा शुरू करेगी

फोटो -प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदयात्रा में होंगे शामिलसंवाददाता,पटना.भूमि अधिग्रहण बिल बदलने व मनरेगा के खिलाफ पीएम की अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस पदयात्रा शुरू करेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे. पदयात्रा बोध गया से भितिहरवा(पश्चिम चंपारण) तक होगा. प्रथम चरण में यह यात्रा बोध गया से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 10:03 PM

फोटो -प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पदयात्रा में होंगे शामिलसंवाददाता,पटना.भूमि अधिग्रहण बिल बदलने व मनरेगा के खिलाफ पीएम की अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस पदयात्रा शुरू करेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी पदयात्रा का नेतृत्व करेंगे. पदयात्रा बोध गया से भितिहरवा(पश्चिम चंपारण) तक होगा. प्रथम चरण में यह यात्रा बोध गया से पटना तक 20 से 25 मार्च तक होगा. इसके बाद पटना से भितिहरवा के लिए बाद में तिथि की घोषणा होगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पदयात्रा की शुरूआत 20 मार्च को सुबह दस बजे बोध गया से होगी. बोध गया में बिड़ला धर्मशाला मैदान में जनसभा का आयोजन कर इसका उद्घाटन होगा. यात्रा का शुभारंभ बोध गया के किन्दुई तक होगा जहां 1922 में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 38वां अधिवेशन हुआ था. इस अधिवेशन की अध्यक्षता देशबंधु चित्तरंजन दास ने की. इसके स्वागताध्यक्ष ब्रजकिशोर प्रसाद व महासचिव डा. राजेेंद्र प्रसाद, सरदार बल्लभ भाई पटेल व मोअज्जम अली थे. श्री चौधरी ने कहा कि पदयात्रा के द्वारा लोगों को भूमि अधिग्रहण बिल व मनरेगा के बारे में लोगों को अवगत कराया जायेगा. प्रथम चरण में पद यात्रा बोध गया, बेलागंज, मखदुमपुर, जहानाबाद, मसौढ़ी, पुनपुन होते हुए शहीद स्मारक पटना पहुंच कर समाप्त होगा. संवाददाता सम्मेलन में विधान पार्षद डा. मदन मोहन झा व दिलीप चौधरी, एच.के.वर्मा, नवेन्दु झा सहित अन्य नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version