कांग्रेस ने किया बजट का स्वागत
संवाददाता, पटना.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी और कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने बिहार सरकार द्वारा पेश वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों का ध्यान रखने वाला बजट है. शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, ग्रामीण विकास आदि पर विशेष बल देना […]
संवाददाता, पटना.प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक चौधरी और कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता सदानंद सिंह ने बिहार सरकार द्वारा पेश वित्तीय वर्ष 2015-16 के बजट का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह बजट सभी वर्गों का ध्यान रखने वाला बजट है. शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, ग्रामीण विकास आदि पर विशेष बल देना सराहनीय है. उन्होंने बजट में अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति व जनजाति, अति पिछड़ा व महिलाओं के लिए विशेष बजट प्रस्तावों को प्रगतिशील कदम बताया. दोनों नेताओं ने कहा कि वित्त मंत्री विजेंद्र यादव द्वारा पेश बजट अति उत्तम बजट है. यह समावेशी बजट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समावेशी विकास के अनुरूप है. बजट सकल घरेलू उत्पादन में वृद्धि की रफ्तार को गति प्रदान करेगा, वहीं बजटीय घाटा के अनुपात को ाी तीन फीसदी के नीचे रखने का हरसंभव प्रयास करेगा. विधान पार्षद डा. मदन मोहन झा, डा. दिलीप चौधरी, सुबोध कुमार, ब्रजेश पांडेय, संजय सिन्हा, एच.के.वर्मा, सुमन कुमार मल्लिक, विनोद कुमार सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता रंजीत कुमार मिश्र ने बजट को विकासोन्मुखी बताते हुए सराहना की है.