आज दर्जनों इलाकों में तीन घंटे गुल रहेगी बिजली
पटना : पेसू क्षेत्र के आठ फीडर आपूर्ति क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क के साथ फीडर का मेंटेनेंस भी होगा. मेंटेनेंस कार्य दिन के 11 बजे से शुरू होगा और दो बजे तक चलेगा. इस दौरान 11 केवीए के नेहरू नगर, राजपुर, वेटेनरी, समनपुरा, हरिशचंद्र नगर, कदमकुआं, पीजी-एक, बेऊर ग्रामीण फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. […]
पटना : पेसू क्षेत्र के आठ फीडर आपूर्ति क्षेत्र में प्रोजेक्ट वर्क के साथ फीडर का मेंटेनेंस भी होगा. मेंटेनेंस कार्य दिन के 11 बजे से शुरू होगा और दो बजे तक चलेगा. इस दौरान 11 केवीए के नेहरू नगर, राजपुर, वेटेनरी, समनपुरा, हरिशचंद्र नगर, कदमकुआं, पीजी-एक, बेऊर ग्रामीण फीडर से बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इससे दर्जनों इलाकों में तीन घंटे बिजली गुल रहेगी. प्रभावित क्षेत्र : नेहरू नगर, इंदिरा नगर, गोसाईं टोला, राजापुर, मैनपुरा, वेटेनरी कैंपस, कौटिल्य नगर, मछली गली, इंदिरापुरी कॉलोनी, समनपुरा, बैंक ऑफ इंडिया कॉलोनी, इंदिरापुरी, सीपारा, आइओसी रोड, प्रगति नगर, कदमकुआं, भट्टाचार्या रोड, नाला रोड,नवल किशोर रोड,सब्जी मंडी,लोहानीपुर,डाकबंगला, स्टेशन रोड, बैंक रोड, बेऊर, एसके विहार, इशोपुर, साई चक, ब्रह्मपुरा और मखदुमपुर इलाका शामिल है.