दुकान में घुस कर एक लाख लूटे
बखरी (नगर). गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के बखरी बाजार स्थित विश्राम चौक पर किराना व्यवसायी सोहन टिबड़ेवाल से हथियार से लैस तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त व्यवसायी अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इसी क्रम में डरहा गांव की ओर से […]
बखरी (नगर). गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के बखरी बाजार स्थित विश्राम चौक पर किराना व्यवसायी सोहन टिबड़ेवाल से हथियार से लैस तीन नकाबपोश अपराधियों ने एक लाख रुपये लूट लिये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त व्यवसायी अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इसी क्रम में डरहा गांव की ओर से हथियार से लैस बिना नंबर की बाइक से गल्ला दुकान पर आ धमके. इस दौरान अपराधी दुकानदार के साथ मारपीट करने लगे. इसी कड़ी में गल्ले में रखे हुए एक लाख रुपये और मोबाइल छीन कर फरार हो गये.