सरमेरा में फसल लुटेरों ने दो किसानों को मारी गोली
बिहारशरीफ. सरमेरा का टाल क्षेत्र गुरुवार को गोलियों की आवाज से कांप उठा. 15 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने दो किसान बंधुओं को बंधक बना कर उनके साथ जम कर मारपीट की. अपराधियों की मंशा किसानों की फसल लूटने को थी. वारदात की खबर पर मौके पर जुटनेवाली भीड़ को देख कर सभी […]
बिहारशरीफ. सरमेरा का टाल क्षेत्र गुरुवार को गोलियों की आवाज से कांप उठा. 15 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने दो किसान बंधुओं को बंधक बना कर उनके साथ जम कर मारपीट की. अपराधियों की मंशा किसानों की फसल लूटने को थी. वारदात की खबर पर मौके पर जुटनेवाली भीड़ को देख कर सभी अपराधी किसान बंधुओं को गोली मार फरार हो गये. यह घटना गुरुवार की सुबह सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के एक खेत में हुई. गोली के शिकार दोनों भाइयों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.