बिहार का गौरवशाली अतीत दिखेगा चेचर में उत्खनन से

— पटना में 25 से 27 अप्रैल तक चलेगा राष्ट्रीय कथा समारोह — कंकड़बाग में बनेगा आउटडोर स्टेडियम संवाददाता,पटना चेचर (वैशाली) में जल्द ही खुदाई शुरू होगी. उत्खनन से बिहार का गौरवशाली अतीत सामने आयेगा. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. चेचर के अलावा चौसा और तेल्हाड़ा में भी उत्खनन कार्य चल रहा है. जानकारी गुरुवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2015 11:03 PM

— पटना में 25 से 27 अप्रैल तक चलेगा राष्ट्रीय कथा समारोह — कंकड़बाग में बनेगा आउटडोर स्टेडियम संवाददाता,पटना चेचर (वैशाली) में जल्द ही खुदाई शुरू होगी. उत्खनन से बिहार का गौरवशाली अतीत सामने आयेगा. यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. चेचर के अलावा चौसा और तेल्हाड़ा में भी उत्खनन कार्य चल रहा है. जानकारी गुरुवार को कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव आनंद किशोर ने दी. उन्होंने बताया कि कला-संस्कृति विभाग पटना में 25 से 27 अप्रैल तक राष्ट्रीय स्तर का कथा समारोह आयोजित करेगा. समारोह में देश के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार और मशहूर समीक्षकों को आमंत्रित किया जायेगा. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर का नाट्य महोत्सव और महिला थियेटर फेस्टिवल का भी आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही मधुबनी में मिथिला चित्रकला संस्थान की भी स्थापना होगी. इसके लिए मधुबनी के रहिका प्रखंड में जमीन चिह्नित की गयी है. संस्थान के माध्यम से बच्चों को मधुबनी पेंटिंग कला सिखायी जायेगी. संस्थान में कई पदों पर बहाली भी होगी. सचिव ने बताया कि स्पोर्टस एकेडमी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम का भी नालंदा में निर्माण कराया जायेगा. कंकड़बाग में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. स्टेडियम में डे-नाइट खेल के कार्यक्रम होंगे. पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार का भी विभाग ने निर्णय लिया है. इसके लिए परामर्शी चयन हो चुका है. उन्होंने बताया कि पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर का बिहार संग्रहालय 13.9 एकड़ में बन रहा है. इसका निर्माण जुलाई तक पूरा हो जायेगा. बांकीपुर जेल परिसर में बुद्ध विषयक थीम संग्रहालय का विकास कार्य भी चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version