प्रिया के पास थे दो मोबाइल फोन, दूसरे नंबर की तलाश

पटना: डीएवी स्कूल से गायब हुई छात्र प्रिया के संबंध में धीरे-धीरे परत खुलने लगी है. प्रिया अपने पिता समीर राय को ग्राउंड फ्लोर पर बैठा छोड़ कर स्कूल के दूसरे रास्ते से बाहर निकल गयी थी और फिर ऑटो से खाजपुरा की ओर जाते हुई दिखी है. स्कूल से निकलने के बाद ही उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2015 6:27 AM

पटना: डीएवी स्कूल से गायब हुई छात्र प्रिया के संबंध में धीरे-धीरे परत खुलने लगी है. प्रिया अपने पिता समीर राय को ग्राउंड फ्लोर पर बैठा छोड़ कर स्कूल के दूसरे रास्ते से बाहर निकल गयी थी और फिर ऑटो से खाजपुरा की ओर जाते हुई दिखी है. स्कूल से निकलने के बाद ही उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया था और दूसरे मोबाइल फोन से वह किसी से बात कर रही थी. वह अकेले ही जा रही थी. उसके साथ कोई नहीं था. यह सारा वाकया सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में कैद हुआ है. इससे जुड़ी तसवीरें पुलिस को हाथ लग गयी हैं.

इस बात के सामने आने के बाद यह अब स्पष्ट हो चला है कि प्रिया खुद ही अपनी मरजी से वहां से निकल गयी थी. लेकिन, वह किसके साथ गयी और क्यों गयी, इस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. पुलिस अब प्रिया के उस मोबाइल नंबर की जानकारी लेने में जुटी है, जिससे वह बात कर रही थी. उस नंबर की तलाश टावर डंप के माध्यम से की जा रही है. अगर पुलिस को वह मोबाइल नंबर हाथ लग जाता है, तो प्रिया तक पहुंचने में पुलिस को मुश्किल नहीं होगी. सबसे खास बात यह है कि वह स्कूल से निकलने के बाद भी फेसबुक एकाउंट पर लगातार बनी रही.
स्कूल में मिले लाल धब्बे मानव खून के नहीं : प्रिया के गायब होने के बाद स्कूल के एक कमरे से पुलिस को लाल रंग के धब्बे मिले थे. वे धब्बे किसी के खून के नहीं हैं. यह एफएसएल की जांच में खुलासा हुआ है. इसकी रिपोर्ट गुरुवार को पटना पुलिस के हाथ लग गयी है. लेकिन वे धब्बे क्या हैं, इस बात की जानकारी नहीं मिली है. दरअसल पुलिस ने एफएसएल से केवल यह जानकारी मांगी थी कि वे लाल रंग के धब्बे मानव खून के हैं या नहीं? पुलिस ने एफएसएल से यह जानकारी नहीं मांगी थी कि धब्बे किस चीज के हैं.

Next Article

Exit mobile version