माओवादी कमांडर की गोली मार हत्या
इमामगंज/कोठी. गया में नक्सली संगठन टीएसपीसी के दस्ते ने बुधवार की देर रात भाकपा-माओवादी संगठन के एरिया कमांडर जगलाल गंझू की गोली मार कर हत्या कर दी. शव को कोठी थाना क्षेत्र के सलैया इलाके में फेंक दिया. जगलाल गंझू झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाने के कुबरा-कुंडील गांव का रहनेवाला था. गुरुवार सुबह […]
इमामगंज/कोठी. गया में नक्सली संगठन टीएसपीसी के दस्ते ने बुधवार की देर रात भाकपा-माओवादी संगठन के एरिया कमांडर जगलाल गंझू की गोली मार कर हत्या कर दी. शव को कोठी थाना क्षेत्र के सलैया इलाके में फेंक दिया. जगलाल गंझू झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाने के कुबरा-कुंडील गांव का रहनेवाला था.
गुरुवार सुबह घटनास्थल पर पहुंचे कोठी थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने मामले की छानबीन की. घटनास्थल से पुलिस ने टीएसपीसी द्वारा फेंका गया एक परचा भी बरामद किया.
टीएसपीसी ने परचे में लिखा है कि जगलाल गंझू भाकपा-माओवादी का एरिया कमांडर था. कुलदीप जी की हत्या का बदला लिया गया है. अभी कौड़िया की घटना का बदला लेना बाकी है. टीएसपीसी का पुलिस से गंठजोड़ की बात कहनेवाले भाकपा-माओवादियों को आम जनता बेनकाब करे. भाकपा-माओवादी की ओर से निदरेष लोगों की क्रूरता से हत्या करना बंद किया जाये.