बाहर नहीं निकलते थे विकास के परिजन !
कॉलोनीवालों से भी नहीं करते थे बातप्रतिनिधि, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)डेहरी की पॉश कॉलोनी के रूप में शुमार लाला कॉलोनी के लोग गायक विकास राय व उनके परिजनों की आत्महत्या से स्तब्ध हैं. हर कोई यह जानने के लिए बेचैन दिखा कि परिवार में कोई बचा कि नहीं. हर कोई एक-दूसरे से यही सवाल कर […]
कॉलोनीवालों से भी नहीं करते थे बातप्रतिनिधि, डेहरी ऑन सोन (रोहतास)डेहरी की पॉश कॉलोनी के रूप में शुमार लाला कॉलोनी के लोग गायक विकास राय व उनके परिजनों की आत्महत्या से स्तब्ध हैं. हर कोई यह जानने के लिए बेचैन दिखा कि परिवार में कोई बचा कि नहीं. हर कोई एक-दूसरे से यही सवाल कर रहा था कि विकास के परिजनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया? आर्थिक तंगी की बात पर सभी लोग एकमत नहीं थे. कुछ लोगों का कहना था कि शहर की पॉश कॉलोनी में किराये का मकान, दो-दो टाटा सूमो गाडि़यां व रहन-सहन सब तो ठीक ही था. चर्चा यह भी थी कि परिवार के सदस्य कॉलोनीवालों से कम ही मिलते थे. परिवार के सदस्य कहीं कार्यक्रम देने जाते थे, तो 10-15 दिन बाद ही आते थे. मकान मालिक कृष्ण सिंह के बड़े भाई नथुनी सिंह ने बताया कि मैंने विकास राय के एक भाई को यह कहते हुए सुना था कि उनका परिवार अपहरण के डर से बाहर नहीं जाता. चर्चा में यह भी बात सामने आयी है कि विकास के भाई या बहन कोई स्कूल-कॉलेज में पढ़ने नहीं जाता. सभी लोग संगीत ही सीखते-पढ़ते थे. आसपास के लोगों ने बताया कि विकास के ननिहाल भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के सेवहां व पैतृक गांव दिनारा के पोहपी में उनके रिश्तेदारों व परिजनों को सूचना दे दी गयी है.