मांझी को खुले मन से समर्थन करे लालू : पप्पू
पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा जदयू को समर्थन करने के बाद राजद सांसद ने अलग राग फिर से अलापा है. राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से आग्रह किया है कि वह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का खुले मन से समर्थन करें. उन्हें गले लगाएं. श्री प्रसाद ने […]
पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा जदयू को समर्थन करने के बाद राजद सांसद ने अलग राग फिर से अलापा है. राजद सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से आग्रह किया है कि वह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी का खुले मन से समर्थन करें. उन्हें गले लगाएं. श्री प्रसाद ने मांझी की प्रशंसा कर उनके संघषोंर् का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि वह लगातार मजबूती से मांझी के साथ खड़े रहे हैं. सांप्रदायिकता के खिलाफ संघर्ष में मांझी का सहयोग लेना चाहिए. सामाजिक न्याय की धारा तब ही मजबूत होगी. पूर्व सीएम मांझी के पास राजनीति का लंबा अनुभव है, इसका फायदा भी समाज का लेना चाहिए.